पहली बार रैंप पर बेबी बंप के साथ नज़र आईं बेबो
मुंबई : करीना कपूर खान बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. करीना ने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बरकरार रखा है. भले ही उन्होंने हॉलीवुड में फिल्म न की हो लेकिन उनका नाम और काम जगजाहिर है. प्रेग्नेंट करीना ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ के फिनाले में रैंप पर वॉक किया. इसके साथ ही वह इंडिया की पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं, जिन्होंने ‘बेबी बंप’ के साथ रैंप पर वॉक किया हो.
यह भी पढ़ें; कमाल है… इस एक्ट्रेस को नहीं पसंद मेकअप !
करीना ने फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन का लहंगा पहनकर रैंप पर वॉक किया. लैक्मे फैशन वीक के विंटर फेस्टिव 2016 का समापन हो गया.
यह भी पढ़ें; कृति सेनन को है सुशांत का इंतजार
करीना ने ग्रे कलर का लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
करीना की बहन करिश्मा कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु भी वहां मौजूद थीं.
करीना कपूर हुई भावुक
करीना रैंप पर पहुंचने पर इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि ये लम्हा उनके लिए काफी यादगार रहेगा क्योंकि वह इस बार बेबी बंप के साथ वॉक कर रही हैं.
करीना ने कहा कि यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि मेरे बच्चे के लिए भी बहुत स्पेशल है. करीना ने कहा, ‘मैंने कभी भी सब्यसाची के लिए रैंप पर वॉक नहीं किया और न कोई फिल्म की है. लेकिन ये बेहद खास है. यह मोमेंट जरुर इतिहास रचेगा. यह सब बहुत इम्पोर्टेन्ट है मैं चाहती हूं कि सभी इसे एन्जॉय करें.’
इन दिनों करीना प्रेग्नेंसी में भी काम करने की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. करीना प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम कर रही हैं. करीना ने बताया कि उन्हें अपने काम से बेहद प्यार है और वह मरते दम तक काम करती रहेंगी.