करिश्मा कपूर की ये हॉट एंड स्टाइलिश तस्वीरें, आप को भी बना देंगी उनके ‘फैशन सेंस’ का दीवाना

1पैंट सूट लुक
इस तस्वीर में करिश्मा कपूर पिंक एंड पर्पल चेक प्रिंट वाले पैंट सूट में काफी स्मार्ट नजर आ रही हैं। इस पैंट सूट के साथ करिश्मा कपूर ने ब्लैक स्पोर्ट ब्रा पहनी है।
2करिश्मा कपूर इन पार्टी मूड
करिश्मा कपूर फैशन डिजाइनर Namrata Joshipura की ब्लैक पार्टी ड्रेस में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।
3मैटेलिक लुक
करिश्मा कपूर की यह मैटेलिक स्कर्ट और उस पर बॉम्बर जैकेट का कॉम्बीनेशन काफी ट्रेंडी लग रहा है।
4फ्लोरल लेहंगा
करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी में फ्लोरल लेहंगे मे नजर आई थीं। उनका यह लेहंगा फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था।
5करिश्मा कपूर का समर लुक
लूज कुर्ती और प्लाजो में करिश्मा कपूर का यह लुक समर सीजन के लिए बेस्ट है। उनकी यह ड्रेस फैशन डिजाइनर श्रुति संचिती ने डिजाइन की है।
6अनारकली लुक
करिश्मा कपूर का यह एथनिक लुक कमाल का है। सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए हुए इस नेवी ब्लू कलर के अनारकली कुर्ते वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
7करिश्मा कपूर का शॉर्ट कुर्ता
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ शॉर्ट कुर्ता और पैंट करिश्मा कपूर पर काफी अच्छा लग रहा है।
8करिश्मा का शर्ट ड्रेस लुक

फैशन डिजाइनर Naushad Ali की डिजाइन की हुई ब्लैक चैक्स वाली यह शर्ट ड्रेस करिश्मा कपूर को बेहद एलिगेंट लुक दे रही है।
9करिश्मा कपूर का सिल्वर लुक
कटवर्क नेक स्टाइल वाली इस ड्रेस में करिश्मा काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। करिश्मा कपूर की यह ड्रेस फैशन डिजाइनर Julien Macdonald ने डिजाइन की है।
10फ्लोरल बेल्ट साड़ी

फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई यलो फ्लोरल बेल्ट साड़ी में करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
11व्हाइट स्लिट गाउन में करिश्मा
फैशन डिजाइनर Tony Ward के व्हाइट स्लिट गाउन में करिश्मा कपूर बेहद हॉट नजर आ रही हैं।
12ब्लैक एंड व्हाइट लुक
13कोट साड़ी लुक
करिश्मा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टाइल आइकॉन के रूप में देखा जाता है। एथनिक लुक हो या वेस्टर्न वह सभी में स्टाइलिश नजर आती हैं। जैसे सत्यपॉल की इस डिजाइनर कोट साड़ी को उन्हें ने बेहद यूनीक स्टाइल में पहना है।
14हॉट ब्लैक लुक
ब्लैक फ्लोरल प्रिंट वाली स्लिट ड्रेस में करिश्मा काफी हॉट नजर आ रही हैं। उन्होंने फैशन डिजाइनर Prabal Gurung का आउटफिट पहन रखा है।
जानिए इस बार रोमांचक मोड़ पर पहुंचा World Cup 2019, टूर्नामेंट से दो टीमें बाहर…
15व्हाइट ब्यूटी
फैशन ब्रांड ‘Antar-Agni’ के डिजाइनर व्हाइट पैनल्ड कुर्ते में करिश्मा का यह रूप काफी एलिगेंट नजर आ रहा है। कुर्ते के साथ करिश्मा ने व्हाइट शूज पहन कर अपने लुक को और भी यूनीक बना लिया है।