केजरीवाल के विधायकों पर उनकी पत्नियों को नहीं रहा भरोसा, करवाचौथ पर दे डाली वार्निंग

करवाचौथ
ट्विटर से साभर

नई दिल्‍ली। पूरे देश में करवाचौथ के व्रत को महिलाओं ने रखा और चांद देखने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा। लेकिन आप पार्टी के नेताओं की पत्‍नियों को इस बात का भरोसा नहीं था। यही वजह रही कि उन्‍होंने अपने-अपने पतियों को एक बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी और वार्निंग दे दी।

दरअसल बहुत सारी सोशल साइट्स पर आम आदमी पार्टी और करवाचौथ व्रत से जुड़े फोटो डाले गए हैं, जिसमें पत्‍नियां अपने पति से गुजारिश कर रही हैं कि शाम तक किसी केस में गिरफ्तार हो जाओ तो पहले मेरा व्रत तुड़वा देना, फिर जेल जाना।

दरअसल यह सभी मजाकिया तस्‍वीरें आप नेताओं पर तंज कसने के लिए पोस्‍ट की जा रही हैं, क्‍योंकि इससे पहले कई बार ऐसा हुआ है कि आप पार्टी के विधायक दिन में तो घर पर नजर आते हैं लेकिन शाम होते-होते वो किसी मामले में जेल के अंदर होते हैं।

LIVE TV