
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद: गाजियाबाद मसूरी के डासना की सद्भावना कॉलोनी में निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से एक मजदूर दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे जा गिरा। नीचे गिरने से मजदूर हुआ गंभीर रूप से घायल ।आनन-फानन में मजदूर को कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती।
गौरतलब है कि डासना की सद्भावना कॉलोनी में एक दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच दूसरी मंजिल पर कार्य कर रहे एक मजदूर बिजली का करंट लगने से अचानक से नीचे जा गिरा ।करंट इतना जबरदस्त था कि मजदूर के कई जगह भस्ट भी हो गए और कई जगह से झुलस भी गया। नीचे गिरने से मजदूर के हाथ पैरों में गंभीर चोटें भी आई हैं। आनन-फानन में मजदूर को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बिल्डिंग में कार्य कर रहे मजदूर 20 वर्षीय राशिद ने बताया कि वह सद्भावना कॉलोनी में एक बिल्डिंग में कार्य कर रहा था। दूसरी मंजिल के ऊपरी हिस्से में कार्य कर रहे थे। इसी बीच गैलरी के सामने बिजली के खुले तार जा रहे थे और किन्ही कारणों से बिजली के तारों में हाथ लगने से नीचे जा गिरा। करंट इतना जबरदस्त था कि शरीर में कई जगह बस्ट भी हो गए है। बिल्डिंग मालिक द्वारा तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया था।
गोमती रिवर फ्रंट का बुरा हाल, अधिकारियों की लापरवाही से हुआ ऐसा
चश्मदीद ने अमरपाल सिंह ने बताया कि बिजली कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से मकान के सामने बिजली की लाइन खुली तौर पर जा रही थी। कई बार इस मामले की शिकायत बिजली विभाग से की गई पर अभी तक इस मामले में कोई भी सुनवाई नहीं हुई। हालांकि मकान में जब कार्य चल रहा था तो ऊपर कार्य कर रहे 20 वर्षीय राशिद करंट लगने से बिल्डिंग से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।