पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन परीक्षा 19 मई को
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर पद की परीक्षा 19 मई को आयोजित होगी। फरवरी में इस परीक्षा के फार्म भरने के लिए के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। निर्धारित पदों की कुल संख्या 1,865 है। विज्ञापित रिक्तियों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तौर पर भौतिक शास्त्र और गणित विषयों से 12वीं और डोएक का ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र अथवा कंप्यूटर अभियंत्रण में डिप्लोमा या समकक्ष होना जरुरी है।
कंप्यूटर ऑपरेटर की बंपर भर्ती
पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को निर्धारित सरकारी नियमानुसार विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए निर्धारित सरकारी नियमानुसार विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 5,200 से 20,200 रुपये वहीं 2,400 रुपये ग्रेड पे देने का प्रावधान है।
ये रखी गई थी योग्यता
- वेतनमान 5,200 से 20,200 रुपये और 2,400 रुपये ग्रेड पे
- 12वीं पास और डोएक का ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र होना जरुरी
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष
अप्रैल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी कर दिए गए थे। आवेदक UPP की अधिकृत वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इस परीक्षा के प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड के द्वारा सभी अभ्यर्थियों को भेज दिए गए हैं किंतु फिर भी किसी संदेह की स्थिति में एडमिट कार्ड्स को डाउनलोड करने का विकल्प UPP की अधिकृत साइट पर उपलब्ध है।
प्रस्तुति – नीरज गिरी