एप्पल ने उठाया बड़ा कदम, आईफोन स्क्रीन पर देना होगा फिंगरप्रिंट
न्यूयॉर्क| अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल ने टच आईडी बटन को स्क्रीन के नीचे से हटाकर इसकी बायोमीट्रिक कार्यक्षमता के साथ उसे स्क्रीन के साथ ही मिलाने की योजना बनाई है।
कंपनी एप्पल करेगी बदलाव
मीडिया रपटों के अनुसार, एप्पल ने कहा है कि इस फीचर के चालू हो जाने के बाद से प्रयोक्ताओं को निर्दिष्ट टच आईडी क्षेत्र को छूना होगा, जिसके बाद इस सुविधा के सक्रिय होने पर हल्का कंपन महसूस होगा।
फॉर्चून डॉट कॉम की रपट में शुक्रवार को बताया गया है कि टच आईडी फोन मालिक के अंगुलियों के निशान को मिलाने के बाद ही फोन को अनलॉक करता है। इस फीचर के बूते ही कंपनी ने एप्पल पे मोबाइल पेमेंट सेवा शुरू की है।
टच आईडी की मदद से प्रयोक्ता आईफोन के सफारी ब्राउसर पर ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
2017 में आनेवाले आईफोन में नई डिजाइन और कांच का प्रयोग ज्यादा होने की उम्मीद है। फिलहाल जो आईफोन हैं, उनमें धातु का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।
रपट में आगे कहा गया है कि इसके अलावा एप्पल अगले साल आईफोन का कम से कम एक मॉडल घुमावदार स्क्रीन के साथ लांच कर सकती है, जो ऑर्गेनिक लाइट एमिटिग डायोड (ओएलइडी) डिस्प्ले तकनीक वाला होगा। यह तकनीक फिलहाल किसी भी आईफोन में नहीं है।