
मुंबई| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता ओनिर की फिल्म ‘शब’ अगस्त में सिडनी और मेलबर्न में होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सवों में प्रदर्शित की जाएगी। ओनिर ने कहा, “मैं बेहद रोमांचित हूं कि भारतीय फिल्म महोत्सव, सिडनी (18 अगस्त) का उद्घाटन और भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (22 अगस्त) का समापन हमारी फिल्म से हो रहा है।”
यह भी पढ़ें: खास नहीं रही ‘जग्गा जासूस’ के पहले दिन की कमाई
उन्होंने कहा, “अभिनेत्री जूही चावला के साथ अपनी फिल्म ‘आई एम’ की इन फिल्म महोत्सवों में प्रदर्शन को लेकर मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। इस बार मैं ‘शब’ के मुख्य अभिनेता आशीष बिष्ट और अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ महोत्सव मे भाग लूंगा। ऑस्ट्रेलिया आधारित अभिनेता राज सूरी भी इसमें भाग लेंगे।”
यह भी पढ़ें: ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रोमोशन में दर-दर घूम रहे किंग खान ने शेयर की तस्वीर
दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस से भरी समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों की कहानी पर आधारित है, जिनमें से कुछ प्रेम की तलाश में हैं तो कुछ अपने सपन सच करने में लगे हुए हैं।
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई।