Movie Review : नहीं कर पाई अपने जानू को इम्प्रेस, शानदार केमिस्ट्री के बावजूद एक्टिंग रही फीकी

ओके जानूफिल्म- ओके जानू

रेटिंग- 2/5

स्टारकास्ट- आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, नसीरुद्दीन शाह

डायरेक्टर- शाद अली

अवधि- 2 घंटे 17 मिनट

प्रोड्यूसर- मणि रत्नम, करण जौहर

म्यूजिक- ए आर रहमान

कहानी- फिल्म की कहानी आदि (आदित्य रॉय कपूर) और तारा(श्रद्धा कपूर) की है. आदि को गेम खेलने का शौक है और एक सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए वह अमेरिका जाना चाहता है. वहीं तारा एक आर्किटेक्ट है, जिसका सपना है कि वह पेरिस जाए. दोनों की मुलाकात मुंबई के रेलवे स्टेशन पर होती है. उसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू होता है. लिव इन में आदि और तारा रहने लगते हैं. ये दोनों ही शादी के नाम से चिढ़ते हैं. दोनों गोपी श्रीवास्तव (नसीरूद्दीन शाह) के घर पर किराये पर रहते हैं.

कुछ दिनों बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. तभी आता है कहानी में ट्विस्ट आदि को अमेरिका जाने का मौका मिलता है. इसके बाद दोनों की लाइफ में कई मोड़ आते हैं.

डायरेक्शन- फिल्म का आर्ट वर्क, सिनेमेटोग्राफ़ी बेहतरीन है. शाद अली का डायरेक्शन ठीक-ठाक रहा. फिल्म का फर्स्ट हाफ प्रिडिक्टेबल था. फिल्म की स्टोरी ऑडियंस को बांध नहीं सकी.

फिल्म की कहानी में नयापन नजर नहीं आता. वही लड़का और लड़की का प्यार, तकरार और  लिव इन रिलेशनशिप की कहानी दिखाई गई जिसे और बेहतर तरीके से लिखा जा सकता था.

एक्टिंग- आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी को एक बार फिर से रिपीट किया गया. दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है, लेकिन एक्टिंग नहीं. नसीरुद्दीन शाह ने शानदार अभिनय किया.

म्यूजिक- ए आर रहमान ने उम्दा संगीत और लिरिक्स गुलजार ने दिए हैं. रिलीज के पहले ही गाने हिट हो गए हैं.

देखें या नहीं- आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर या नसीरूद्दीन शाह के दीवाने हैं तो एक बार जरूर देख सकते हैं.

 

 

LIVE TV