एलन डोनल्ड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने दी टीम की बड़ी जिम्मेदारी
एजेंसी/ सिडनी : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान क्रिकेटर एलन डोनल्ड को ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के आगामी दौरे के लिये गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जबकि स्टुअर्ट लॉ बल्लेबाजों के मेंटर होंगे. क्रेग मैकडरमोट के हटाने के बाद डोनल्ड अब अस्थायी रूप से उनकी जगह लेंगे.
49 साल के डोनाल्ड ने टेस्ट में 330 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके पास कोचिंग का भी काफी अनुभव है. डोनाल्ड संन्यास के तुरंत बाद 2007 में इंग्लैंड टीम के साथ अस्थायी गेंदबाजी कोच के पद पर काम करने लगे थे, इसके अलावा वह न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के भी कोच रह चुके हैं. डोनाल्ड ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद अफ्रीकी टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.
आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने डोनल्ड की नियुक्ति पर कहा ‘‘उनके पार क्रिकेट का अपार अनुभव है और हमारे खिलाड़ियों को उससे काफी फायदा होगा.
आप को बता दें कि आस्ट्रेलिया को श्रीलंका के साथ जुलाई-सितंबर में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 T-20 मैच की सीरीज खेलनी है.