
मुंबई। कपिल शर्मा के फैंस उनकी बिगड़ी तबियत की खबर सुनकर सकते में आ गए थे। कुछ दिन पहले कपिल के सेट से खबर आई थी कि उनकी तबियत खराब होने की वजह से शूट रोक दिया गया था। कपिल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बीती रात कपिल की ऑनलाइन वीडियो चैट ने उनके फैंस को राहत दी है।
कपिल ने बीती रात अपने फैंस से ऑनलाइन वीडियो चैट के जरिए बात की। कपिल की ऑनलाइन वीडियो चैट के जरिए उनके कई फैंस उनसे जुड़े थे। कपिल ने बताया कि अब उनकी तबियत में काफी सुधार है।
हसीनाओं के बाद #lipstick rebellion कैम्पेन के सपोर्ट में उतरे मेल एक्टर्स
सेट पर जब कपिल की तबियत खराब हुई थी तब शाहरुख अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए वहां मौजूद थे। कपिल की खराब तबियत के बाद अफवाहों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया था।
शूट कैंसल होने के बाद खबरें थीं कि कपिल ने तबियत खराब का बहाना किया था। खबरों के मुताबिक कपिल ने अपने पर्सनल काम की वजह से शूट कैंसल किया था असल में उनकी तबियत खराब नहीं थी।
ऑनलाइन वीडियो चैट के जरिए इन खबरों को कपिल ने अफवाहों में बदल दिया है। कपिल ने फैंस को अपनी खैरियत बताते हुए कहा कि स्ट्रेस की वजह से उनकी तबियत खराब हो गई थी।
ईशा गुप्ता ने शेयर किया अब तक का सबसे बोल्ड वीडियो
कपिल ने ये ऑनलाइन वीडियो चैट ट्विटर के जरिए की थी। कपिल ने बताया कि उन्होंने पहली बार ट्विटर का इस फंक्शन का इस्तेमाल किया है। कपिल अपनी चैट पर सभी व्यूअर्स को जवाब देने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि उन्हें काफी परेशानी हो रही थी।
बता दें, इससे पहले पिछले महीने भी कपिल की तबियत खराब हो चुकी है। कपिल को पिछले महीने भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पिछली बार जब कपिल की तबियत खराब हुई थी तब वह घर पर थे।
इस बार जब उनकी तबियत खराब हुई तब वह अपने शो के सेट के बैकस्टेज पर थे। जब कपिल की तबियत खराब हुई थी तब सेट पर ‘जब हैरी मेट सेजल’ की टीम प्रोमोशन के लिए मौजूद थी।
— KAPIL (@KapilSharmaK9) July 10, 2017
https://youtu.be/WLVi7_B2wBM?t=74