ऑटो सेक्टर में बड़ी मुसीबतें , जा चुकी है लाखों नौकरियां…

भारत कि सबसे बड़ी कंपनी ऑटो सेक्टर कि मुसीबत कम नही हो रही हैं. वहीं अप्रैल माह से अब तक ऑटो सेक्टर में लाखों नौकरियां जा चुकी हैं. बतादें कि इस तरह जीएसटी में कटौती सहित कई तरह के प्रोत्साहन पैकेज देने की मांग की हैं.

 

 

वहीं देखा जाये तो ऑटो सेक्टर को संकट से उबरने के लिए बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वाहन उद्योग के प्रतिनिधियों महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका, मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव, हीरो मोटो के पवन मुंजाल सहित सियाम और फाडा के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी. सभी ने वित्त मंत्री से इस क्षेत्र को जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिए जीएसटी में कटौती और प्रोत्साहन पैकेज देने की मांग की.

माउंट किलिमंजारो फतह करने पर देवयानी का हुआ भव्य स्वागत

जहां देश के GDP में करीब 7.1 फीसदी का योगदान करने वाले ऑटो सेक्टर की बिक्री में पिछले करीब एक साल से गिरावट देखी जा रही है. इसकी वजह से ऑटो कंपनियों के शोरूम बंद हो रहे हैं और बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है. इसकी वजह से इस उद्योग के लोग जीएसटी में कटौती की मांग कर रहे हैं. अभी कारों-मोटरसाइकिलों पर 28 फीसदी का जीएसटी लगता है, जिसे घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की जा रही है.

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की सालाना आम सभा (AGM) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘सबसे स्वाभाविक और पहला स्वागतयोग्य कदम यह हो सकता है कि जीएसटी के मोर्चे पर कुछ राहत दी जाए, दरों में बदलाव किया जाए या अगर यह संभव न हो तो कम से कम सेस खत्म कर दिए जाएं. एक और विकल्प यह हो सकता है कि रजिस्ट्रेशन फीस की समीक्षा की जाए. मुझे यह उम्मीद है कि ऐसे कदमों से यह उद्योग पटरी पर आएगा और अर्थव्यवस्था पर भी इसका सकरारात्मक असर होगा.

वाहन उद्योग में सुस्ती बढ़ने से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियों पर संकट मडराने लगा है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल से अब तक करीब 3.5 लाख लोगों की छंटनी हो चुकी है. ऑटो डीलर्स ने करीब 2 लाख लोगों को नौकरी से निकाला है. ऑटो सेक्टर करीब 3.5 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर से जॉब मुहैया करा रहा है.

दरअसल जुलाई में लगातार नौवें महीने पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में गिरावट आई है. पिछले महीने बिक्री में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई. मारुति सुजूकी की बिक्री में 36 फीसदी तो, होंडा कार्स की बिक्री में 49 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है.

 

LIVE TV