ऐसा देश जंहा पानी की कमी के कारण लगाया गया आपातकाल

l_water-shortage-1460695869एजेंसी/सैन सल्वाडोर

मध्य अमरीकी देश अल सल्वाडोर के इतिहास में पहली बार पानी की जबर्दस्त कमी के कारण आपातकाल की घोषणा कर दी गई।

अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति सांचेज सेरेन ने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान देश में बहुत कम बारिश हुई जिस कारण नदियों और तालाबों के जलस्तर में भारी गिरावट आई है।

अल सल्वाडोर की राजधानी सैन सल्वाडोर के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों ने पानी की कमी के कारण प्रदर्शन किया था। मध्य अमीरका के लगभग सभी देशों में पिछले साल भी सूखा पडा था जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए थे और कहवा, गेहूं और अन्य दूसरे फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा था।

LIVE TV