आज होगा धमाका… जब एचटीसी पेश करेगी ए9एस
एचटीसी मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने आनी वाले वन ए9 के अपग्रेड वेरिएंट को लेकर ख़ासा चर्चा में है। ए9 लांच के बाद इसकी तुलना एप्पल के आईफोन से की गयी थी। ग्राहकों समेत क्रिटिक्स ने भी इसके डिजाइन को आईफोन 6/6एस की नकल बताया था। इनका कहना था कि कुछ बदलावों को अगर नजरअंदाज किया जाए तो यह बिलकुल आईफोन जैसा ही जान पड़ता है। अब ताजा मामले में ख़बरों को सही माना जाए तो इस बार कंपनी ए9 अपग्रेड वेरिएंट को आईफोन के डिजाइन के साथ-साथ वही नाम भी देने की फिराक में है।
ए9 अपग्रेड वेरिएंट
एचटीसी से जुड़े एक सूत्र के हवाले से इवान ब्लास ने बताया एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट जर्मनी में आयोजित होने वाले आईएफए से एक दिन पहले लॉन्च कर सकती है।
इस स्मार्टफोन को एचटीसी वन ए9एस नाम दिया जाएगा। वेंचर बीट पर दी गई लीक तस्वीरों के मुताबिक, कैमरा लेंस, फ्लैश और सेंसर की रीपोजीशन के अलावा स्मार्टफोन का बाकी हार्डवेयर का डिजाइन बिल्कुल पिछले फोन की तरह है।
फोन के अगले हिस्से में एचटीसी ब्रांडिंग नहीं दिख रही है। और लीक तस्वीरों से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लूइश सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
एचटीसी वन ए9एस कंपनी एक सितंबर को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, लीक हुई जानकारी पर अभी पूरी तरह से भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि कंपनी ने किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर लीक में अब तक बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस स्मार्टफोन के 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आने की उम्मीद है।