लांच होने को तैयार एलजी वी20, खुलासे का दौर अभी भी जारी

एलजी वी20एलजी मोबाइल कंपनी को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन से काफी उम्‍मीदें हैं। इन्हीं उम्मीदों के साथ कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी वी20 को पेश करने वाली है। ख़बरों के मुताबिक़, कंपनी इस स्मार्टफोन को 6 सितम्बर को आयोजित होने वाले इवेंट में पेश करेगी।

इस महीने कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में कई खुलासे होते रहे हैं। इनसे आने वाले डिवाइस के बारे में काफी जानकारियाँ भी मिलीं। अब ताजा जानकारी में एक नये लीक की बात सामने आई है। इस लीक में वी20 की तस्वीरें पेश की गयीं हैं, जिनमें इसे बेहद करीब से देखा जा सकता है।

एलजी वी20

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी आने वाले स्मार्टफोन में ऑडियो व वीडियो प्लेबैक क्षमता की तारीफ कर रही है।

हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बीएंडओ प्ले का ऑडियो सिस्टम होने की जानकारी दी। लेकिन कंपनी लगातार यूज़र को यह बात याद दिला रही है कि वी20 पहला स्मार्टफोन होगा जो एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलेगा।

हालांकि, एक खास बात जो लीक तस्वीरों से सामने आई है कि कंपनी इस फोन में भी पिछले साल लॉन्च हुए एलजी वी10 की तरह डुअल स्क्रीन फीचर दे सकती है।

ख़बरों के मुताबिक़ लीक तस्वीरों से वी20 में सेकेंड स्क्रीन का पता चलता है। कुछ लीक तस्वीरों को जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने जारी किया।

इसके अलावा ड्रॉयड लाइफ द्वारा देखी गईं तस्वीरों से फोन में डुअल कैमरा सेटअप व इसके नीचे डुअल एलईडी होने की जानकारी भी मिलती है।

इवान ब्लास द्वारा लीक का समय और विश्वसनीयता के बारे में कहा जा सकता है कि एलजी वी20 का फाइनल बिल्ड इन तस्वीरों से काफी मिलता-जुलता हो।

हालांकि, एलजी वी20 के असल डिज़ाइन के बारे में पूरी और आधिकारिक जानकारी 6 सितंबर को ही मिलेगी।

इससे पहले इसी हफ्ते, गूगल ने नेक्सस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अपडेट जारी किया था।

गूगल ने यह भी पु्ष्टि की थी कि एलजी वी20 पहला नया स्मार्टफोन होगा जो एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलेगा।

पहले खबरें यह भी आईं थीं कि यह एक मॉड्यूलर स्मार्टफोन हो सकता है। लेकिन लीक तस्वीरों से इसके किसी भी तरह से एलजी जी5 स्मार्टफोन की तरह मॉड्यूलर होने का पता नहीं चलता।

द नेक्स्ट वेब की खबर के मुताबिक, फोन का निचला हिस्सा इतना बड़ा नहीं लग रहा जिससे इसे आसानी स्वैप किया जा सके। ख़बरों को देखते हुए यह आशंका है कि कंपनी ने इस फीचर के बारे में कुछ और सोचा हो।

LIVE TV