लांच से पहले बड़ा खुलासा… देश में आएगा एलजी वी20
एलजी इलेक्ट्रानिक्स कंपनी बहुत जल्द अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी वी20 देश में लांच करने वाली है। हाल ही में इस बात का खुलासा कंपनी की ओर से किया गया है। इससे पहले सैन फ्रांसिस्को में कंपनी इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला यह पहला स्मार्टफोन है।
एलजी वी20 देश में
इसके साथ ही एलजी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे में बताया कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें गूगल के इन ऐप्स होंगे।
इसके अलावा टीज़र से इस फोन के मॉड्यूलर सेटअप के साथ आने के भी संकेत मिलते हैं।
पिछले लीक में इसके मॉड्यूलर होने को लेकर विरोधाभासी खबरें आईं और इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट व 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने का पता चला।
दूसरे लीक में इसके स्पेसिफिकेशन व फीचर के बारे में भी पता चला है। यह फोन डुअल रियर कैमरा, क्वाडएचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम हो सकती है।
फिलहाल इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन जानने के लिए हमें एलजी वी20 के आधिकारिक लॉन्च का इंतज़ार करना होगा। यह इवेंट 6 सितंबर को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होना है।
गूगल के इन ऐप्स सर्च मोड फ़ीचर से यूज़र ना केवल कंटेट ढूंढ सकते हैं बल्कि बिल्ट-इन ऐप में कॉन्टेक्ट, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और तस्वीरें भी शामिल हैं।
इसके अलावा यूज़र द्वारा इंस्टॉल ऐप से भी कंटेंट पा सकते हैं। इन ऐप्स से यूज़र हाल ही में एक्सेस किए गए ऐप, संपर्क में रहे लोगों, बिना टाइप किए ही मैसेज पढ़ने और दूसरी एक्टिविटी करने का मौका मिलता है।
इन ऐप्स को होम स्क्रीन और सेकेंड स्क्रीन पर शॉर्टकट के रूप में जगह दी गई है। इससे यूज़र के कॉन्टेक्ट, मैसेज और दूसरे ऐप सिर्फ एक टैप की दूरी पर होंगे।
इससे पहले एलजी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर किम की-वान ने भारत में वी20 को लेकर कंपनी की योजना का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, ”मैंने हाल ही में कुछ दिनों पहले भारत में वी20 को लॉन्च करने के बारे में फैसला किया है। कंपनी भारत में एक महीने के अंदर वी20 लॉन्च करने की योजना बना रही है।”
एलजी वी20 स्मार्टफोन एलजी वी10 का अपग्रेडेड वेरिएंट है और यह ऑलवेज़-ऑन सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ आएगी।
इस फोन में वाइड एंगल लेंस के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। एलजी वी10 को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था लेकिन यह भारत में कभी उपलब्ध नहीं कराया गया।
कंपनी ने अपना पहला मॉड्यूलर स्मार्टफोन जी5 को इसके ‘फ्रेंड्स’ के साथ इसी साल जून में पेश किया।
वी20 को लॉन्च होने में करीब एक हफ्ता बचा है और कंपनी एलजी वी20 के कई फीचर का खुलासा कर चुकी है।
इस फोन को 32-बिट हाई-फाई क्वाड डैक और बीएंडओ प्ले ऑडियो सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।