एयरहोस्टेस को विमान के कॉकपिट में बैठाने वाला स्पाइसजेट का पायलट बर्खास्त
एजेंसी/ नई दिल्ली: किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने बैंकाक से कोलकाता रूट की एक फ्लाइट में कथित तौर पर एयरहोस्टेस को कॉकपिट में अपने साथ बैठने और सहयोगी पायलट को बाहर बैठने के लिए कहने वाले कमांडर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, कि पायलट-इन-कमांड को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के उड़ान संबंधी सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण बर्खास्त कर दिया गया।
डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए के सुरक्षा नियमों के मुताबिक विमान के कॉकपिट में डीजीसीए के अधिकारियों अथवा उसके द्वारा नामित अधिकारियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश की इजाजत नहीं है।
बताया जाता है कि सेवा से बर्खास्त किए गए कमांडर ने एयरहोस्टेस को केवल अपनी सीट पर ही नहीं बैठाया, बल्कि उसने केबिन क्रू के प्रमुख के लिए ‘अपमानजनक’ भाषा भी इस्तेमाल की। स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी में आंतरिक शिकायत समिति है, जो कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून, 2013 के तहत काम करती है।