डांस शो से शुरू हुआ फिल्म ‘एबीसीडी 3’ के ऑडिशन
मुंबई| रियलिटी टीवी शो ‘डांस प्लस’ के होस्ट राघव जुयाल और एक्टर वरुण धवन ने शो के सेट पर फिल्म-निर्देशक रेमो डिसूजा के सामने ‘एबीसीडी 3’ के लिए ऑडिशन लिया। ‘ढिशूम’ अभिनेता वरुण और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस हाल ही में आगामी फिल्म के प्रचार के लिए शो के सेट पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें; जस्टिन बीबर पर चढ़ा ‘पोकेमोन गो’ का जुनून
एबीसीडी 3 के निर्देशक
फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में वरुण और ‘फ्लाइंग जाट’ में जैकलिन का निर्देशन कर चुके शो के सुपर जज डीसूजा ने जैकलिन और वरुण से शो के सेट पर दोबारा मुलाकात की।
यह भी पढ़ें; शादी के बाद अब सनाया ईरानी बनेंगी मीनू मौसी
वहीं राघव के साथ वरुण ने ‘एबीसीडी 3’ के लिए हल्के-फुल्के तरीके से ऑडिशन लिया।
राघव ने बताया, “वरुण के साथ दोबारा मुलाकात मजेदार थी, और हां ‘एबीसीडी 3’ के लिए अचानक ऑडिशन संकोची था, लेकिन यह काफी मजेदार रहा।”
दोनों ने डांस आधारित फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में साथ काम किया था।