एक दिन में 5 से ज्‍यादा एनर्जी ड्रिंक्‍स यानी मौत

एनर्जी ड्रिंक्‍सएक बड़े शोध में खुलासा हुआ है कि एनर्जी ड्रिंक्‍स सेहत के लिए फायदेमंद नहीं बल्‍कि नुकसानदायक हैं। अगर कोई व्‍यक्‍ति एक दिन में पांच से अधिक ड्रिंक्‍स लेता है तो उसे हेपेटाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है।

दरअसल एक 50 साल के व्‍यक्‍ति को डाडगनोस कर यह जानकारी दी गयी है। इस व्‍यक्‍ति ने 3 सप्‍ताह तक लगातार हर दिन 5 से अधिक एनर्जी ड्रिंक्‍स ली थी। जिसके बाद इसकी तबियत अचानक ही खराब हो गयी। डॉक्‍टरों का कहना है कि इसकी वजह ये खतरनाक ड्रिंक्‍स हैं।

यह व्‍यक्‍ति एक बॉडी बिल्‍डर है, जिसका इलाज अब डॉक्‍टर कर रहे हैं। इसकी हालत बहुत ही गंभीर है। यह व्‍यक्‍ति धीरे-धीरे एक नहीं कई बिमारियों का शिकार होता जा रहा है। इसे शुरुआत में फ्लू का आभास हुआ और बाद में जब इसका पेशाब पीले रंग का होने लगा और बुखार आने लगा तो इसे अंदेशा हुआ।

डॉक्‍टरों ने जब टेस्‍ट किया तो पाया कि इसे ड्रिंक्‍स के कारण हेपेटाइटिस हो गया है। दरअसल यह इन ड्रिंक्‍स को लेकर बहुत ज्‍यादा वरजिश करता था। जिसकी वजह से इसकी बॉडी अंदर ही अंदरी खोखली हो गयी।

LIVE TV