एक्टर टीना दत्ता ने करवाया हॉट फोटोशूट , तस्वीरें देंख आप भी हो जाएगा हैरान

पॉपुलर सीरियल ‘उतरन’ की एक्टर टीना दत्ता काफी हॉट हैं। अकसर वह अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। ‘उतरन’ सीरियल में टीना दत्ता ‘इच्छा और मीठी’ के डबल रोल में नजर आती हैं। 5 साल की उम्र से ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम की शुरुआत करने वालीं रीना दत्ता का करियर 28 साल का है।

खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे रियल्टी शो में भी वह नजर आ चुकी हैं। टीना दत्ता सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

टीना दत्ता ने 2003 में आई ऋतुपर्णो घोष की बांग्ला मूवी चोखेर बाली में ऐश्वर्या राय के साथ एक्टिंग की थी। यह उनके करियर का बड़ा ब्रेक था। हालांकि अब भी वह फिल्मों की बजाय सीरियल्स में ही ज्यादा पॉप्युलर हैं।

बीते साल ही वेब सीरीज ‘नक्सलबाड़ी’ में वह नजर आई थीं। इस सीरीज में वह केतकी के रोल में दिखी थीं। 1992 में महज साल की उम्र में सिस्टर निवेदिता सीरियल में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू करने वालीं टीना दत्ता को इंडस्ट्री में काम करते हुए 28 साल पूरे हो चुके हैं।

खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे रियल्टी शो में भी वह नजर आ चुकी हैं। साथ ही कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, झलक दिखला झा सीजन 7 और कॉमेडी सर्कस में भी वह दिख चुकी हैं।

LIVE TV