एक्सरे टेकनिशन के घर पर चोरो ने किया हाथ साफ  

898b82f8-0409-4575-9371-476692829066रामपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के ज़िला अस्पताल कलोनी मे एकसरे टेकनिशन sp सिंह so/ बाब् किशन लाल के घर पर चोरो ने किया हाथ साफ कर दिया जिस मे  सोने चाँदी के अभुक्षण जिन की किमत लग भग 50ं000 रुपये बताई जा रही है घटना दिन के 1 बजे की है जब sp सिंह की पत्नी किसी काम से मार किट गायी थी वह लोट कर जब अपने घर पोहची तो देखा घर के ताले टुटे हुवे थे और समान बिखरा पड़ा था दोनों अलमारियो के ताले भी  तुटे हुवे थे वही परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दि ….. एक  बड़ा सवाल यह भी है क्या पुलिस चोरो पर लगाम लग पाईगी यह चोरो के हौसले बुलंद रहेगे  रामपुर से रिपोर्टर बाबर खान