
रिपोर्ट – सूरज मौर्या
हाथरस : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बदमाशों में न तो कोई खौफ है न ही यूपी पुलिस का कोई डर ,बेखौफ बदमाश बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं ।
यूपी के हाथरस में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक महिला को छेड़छाड़ का विरोध करना इतना महँगा पड़ा गया कि युवक महिला के घर में घुसकर उसके ऊपर तेजाब डाल कर फरार हो गए ।
तेजाब से महिला बुरी तरह झुलस गई वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
मामला हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी का है जहाँ एक महिला को छेड़छाड़ का विरोध करने पर सिरफिरे युवक ने महिला के ऊपर तेजाब दल दिया ।
महिला ऐसिड से बुरी तरह झुलसी गई और महिला को गम्भीर हालात में बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहाँ उसको प्राथमिक उपचार कर अस्पताल के वार्न वार्ड में भर्ती कर दिया गया ।
महिला की मानें तो आरोपी युवक उसका पड़ोसी है और वह उस पर पहले से ही बुरी नियत रखता था । आरोपी युवक ने कई बार छेड़छाड़ की कोशिश भी की | जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के परिवार वालों से की |
गर्मियों में इस कारण होती है ‘नोज़ ब्लीड’, जानें इससे बचाव
लेकिन युवक महिला पर बुरी नियत रखता था और उससे सम्बंध बनाना चाहता था या कहिये की एक तरफ़ा प्रेम में पड़ोसी युवक ने महिला पर एसिड डाल दिया और मौके से फरार हो गया ।
घटना सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुटी गई । पुलिस अधिकारी की मानें तो महिला पर किसी ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया गया है अब यह पता नहीं है की पीड़ित महिला पर तेजाब डाला गया है या कुछ और |
इसकी छानबीन चल रही है जाँच के बाद ही पता चलेगा आखिर मामला क्या है । पीड़ित की तहरीर पर पाँच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है ।