स्मार्टफोन पर शॉर्टकट फीचर्स, आपको बनाते हैं और भी स्मार्ट

एंड्रायड शॉर्टकट फीचर्सइस वक्त स्मार्टफोन की दुनिया में एंड्रायड का राज है। अगर अब आप एंड्रायड फोन यूजर हैं तो आपको एंड्रायड शॉर्टकट फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। लेकिन शायद ही लोगों को इन फीचर्स की पूरी जानकारी हो। अगर आपको इन फीचर्स के बारे में कोई आइडिया नहीं है और आपको नहीं पता कि इन फीचर्स को कैसे इस्तेमाल किया जाना है। तो आपकी समस्या को सुलझाने के लिए आपको बताते हैं वो ख़ास तरीके।

एंड्रायड शॉर्टकट फीचर्स

अगर आप अपनी डिवाइस को सुरक्षा की दृष्टि से लॉक रखते हैं तो लॉक स्‍क्रीन को बायपास किया जा सकता है।

आप एंड्रायड फोन में मैसेज के साथ कॉल को रिजेक्‍ट कर सकते हैं कि आप कहीं बिजी हैं या फिर आप मीटिंग में हैं आदि। ऐसा करने के लिए आपको कॉल को उठाने या रिजेक्‍ट करने वाला बटन न स्‍वाइप करके, नीचे से ऊपर की ओर स्‍वाइप कर देना होगा।

ऐसा करके ही आपके सामने ऑप्‍शन आ जाएगा। इसे सेट पहले से जाकर सेटिंग से कर देना होता है ताकि हर बार आप आसानी से मैसेज ड्रॉप कर पाएं।

आप अपने फोन की होम स्‍क्रीन पर कॉन्‍टेक्‍ट बिजेट को आसानी से एड कर सकते हो। इसके लिए, स्‍क्रीन पर अपनी फिंगर को स्‍टे रखना होगा, ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा।

अगर आप ओके गूगल एक्टिव करना चाहते हैं तो Settings → Voice → “Ok Google” को एक्टिव कर दें। इससे आपको कुछ भी टाइप करने की जरूरत नहीं पडेगी, बोलकर ही सर्च कर सकते हैं।

आप लॉक स्‍क्रीन में भी कैमरा को नीेच की ओर दिए गए आइकॉन पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं। ऐसा करने से आप तुंरत किसी इमेज को बिना देर किए कैप्‍चर कर सकते हो।

LIVE TV