
जहां एक तरफ ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज हुआ है वहीं दूसरी तरफ ऋतिक के घर में कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. दरअसल खबरें हैं कि ऋतिक की बहन सुनैना मानसिक बीमारी (Bipolar disorder) से पीड़ित हैं.
कहा जा रहा है कि सुनैना रोशन की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक सुनैना के लिए अगले 24 घंटे उनके लिए काफी अहम हैं. सुनैना पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं.
‘सारेगामापा’ लिटिल चैंप्स 2019 का खिताब नागपुर की सुगंधा डेट ने किया अपने नाम
सुनैना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह काउंसलर के पास जाती हैं, जो उन्हें इस स्थिति से उबरने में मदद करते हैं. उन्होंने मानसिक बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाए जाने और इन बीमारियों का इलाज करवाने के लिए लोगों को बिना झिझक के डॉक्टर के पास जाने की बात पर जोर दिया था. सुनैना ने बताया था कि उनकी टुबर्क्यलोसिस मेनिन्जाइटिस, वजन और कैंसर से जंग के साथ ही असफल रिश्ते ने डिप्रेशन की वजह बने.
सुनैना रोशन परिवार की असली हीरो मानी जाती हैं. सुनैना रोशन के बारे में आप ज्यादा नहीं जानते होंगे क्योंकि वो हमेशा परदे के पीछे रहीं. लेकिन सुनैना ने अपनी जिंदगी को जिस तरह संभाला है उससे वो पूरे परिवार की हीरो हैं. 46 साल की सुनैना का बचपन से ही वजन ज्यादा रहा है. उनके फिल्मों में ना आने की एक वजह ये भी हो सकती है. सुनैना की अब तक दो शादियां हुई हैं और एक बार सगाई भी टूट चुकी है.
सुनैना की पहली शादी आशीष सोनी से हुई थी लेकिन दोनों का साल 2000 में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने मोहन नदार से शादी की। ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई . सुनैना का नाम कई सेलेब्रिटीज के साथ भी जुड़ता रहा है। इसमें राजीव पॉल का नाम खासा चर्चा में रहा। इन सब के अलावा सुनैना कैंसर की बीमारी भी झेल चुकी हैं। सुनैना को सर्वाइकल कैंसर हुआ था. एक लंबे संघर्ष के बाद सुनैना ने अपनी इस बीमारी पर जीत पा ली.