पहले दिन रुस्तम पर भारी पड़ी ‘मोहनजोदड़ो’
मुंबई| एक्टर ऋतिक रोशन की ‘मोहनजोदड़ो’ और अक्षय कुमार की ‘रुस्तम’ एक साथ सुनहरे पर्दे पर रिलीज हुई।
दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों में कांटे की टक्कर है।
#MohenjoDaro Fri ₹ 8.87 cr. India biz… Will need to show solid growth to leave a mark!
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 13, 2016
यह भी पढ़ें; अब चाइना की एक्ट्रेस को लांच करेंगे ‘ट्यूबलाइट’ सलमान
फिल्म क्रिटिक्सि और अन्य फिल्म समीक्षाओं से ऐसा लग रहा है कि आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदड़ो ने रूस्तम पर हल्की सी बढ़त बनाती दिख रही है।
ऋतिक रोशन की प्रतिक्रिया
इन समीक्षाओं पर ऋतिक रोशन ने बताया, “मैं मोहनजोदड़ो को मिल रहे इन सकारात्मक समीक्षाओं से खुश हूं। यह काफी प्रोत्साहक है कि हमें उम्मीद से बेहतर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें; Birthday special: मिथुन की दीवानी रही हैं श्रीदेवी
दोनों ही फिल्में 12 अगस्त को रिलीज हुई हैं।