उरी का बदला अलीगढ़ में लिया… अब नहीं मिलेगी कोई माफ़ी

उरी का बदलाअलीगढ़| अलीगढ में उरी का बदला लिया गया है| जम्मू और कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक छात्र को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति जमीरद्दीन शाह ने यूनिवर्सिटी से निकाल दिया है| छात्र ने यह टिप्पणी फेसबुक पर की थी|

उरी का बदला यूपी में

सोमवार को अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश कुमार गौतम ने कुलपति को खत लिखकर दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी|

एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने कहा कि कुलपति ने उरी में सेना के बेस पर आतंकवादियों के हमले में जवानों की मौत के बाद इस मामले में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने की शिकायत की जांच की| कुलपति ने मुदस्सर यूसुफ नामक छात्र को दोषी पाया है| छात्र को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया है| यूसुफ विश्वविद्यालय में कार्बनिक रसायन शास्त्र से परास्नातक की पढ़ाई कर रहा था|

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में राष्ट्र विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने वाली किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|

इससे पहले यूसुफ ने रविवार को कुलपति से मुलाकात की थी और माफ़ी मांगी थी| लेकिन कुलपति ने उसकी इस हरकत को माफ़ी योग्य न मानते हुए उसे निकालने का फैसला किया|

LIVE TV