उबर ने आस्ट्रेलिया में लांच की नई सेवा

उबरकैनबरा| एप आधारित टैक्सी सेवा कंपनी उबर ने गुरुवार को आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में उबरएक्सएल के साथ मैक्सी-कैब जैसी सेवा लांच की, जिसमें एक कार में एक साथ छह लोग सफर कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक यह सेवा पारंपरिक मैक्सी-टैक्सी से 30 फीसदी सस्ती है।

उबर की नई सेवा

खबर के मुताबिक, उबर की राइड-शेयरिंग सेवा हालांकि क्विं सलैंड प्रांत में अवैध है। साथ ही नियामक राइड-शेयरिंग सेवाओं पर स्वतंत्र एजेंसी से समीक्षा भी करा रही है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “इससे सिर्फ प्रक्रिया के प्रति उनके असम्मान की भावना का पता चलता है।” कंपनी ने प्रांत में अपनी सेवाओं में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन वह भी राइड-शेयरिंग सेवाओं की समीक्षा में शामिल है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, “हम सरकार के साथ मिलकर समीक्षा कर रहे हैं। लेकिन अभी व्यापार पहले की तरह जारी है।”

LIVE TV