जानिए प्रेम विवाह की बाधा निवारण हेतु उपाय व मंत्र
अगर किसी को प्रेम विवाह की बाधा या अड़चन पैदा हो रही है या विवाह नहीं हो रहा है तो बताये गए उपाय को आजमावे और प्रेम विवाह को सफल बनाये|प्रेम विवाह अपने आप मे बड़ा संगीन मुद्दा होता है। जिसमे कई प्रकार कि समस्याए आती है। कई बार लड़की का परिवार राज़ी नहीं होता तो कई बार लड़के का परिवार शादी को राज़ी नहीं होता। प्रेम-विवाह के मार्ग मे सबसे बड़ी बाधा होती है धर्म-जात, कुल, बिरादरी। अगर जैसे-तैसे दोनों के परिवार वाले मान भी जाए तो कई बार जन्म-कुंडली मेल नहीं खाती। जो एक बड़ी बाधा बन जाती है। लेकिन कुछ किस्मत वाले प्रेमी-प्रेमिकाए भी होते है, जिनकी शादी बिना किसी बाधा के हो जाती है, और उनके परिवार वाले भी उनकी शादी से बहुत खुश होते है। यह वोही खुशी है जिसकी कामना हर प्रेमी-प्रेमिका करते है। तो चलिये हम प्रेम विवाह के मार्ग से बाधा दूर करने के कुछ उपाय आपको बताते है।
हम आपको कुछ खास टोटका भी बताते है। जिसे आप सोमवार की रात 12 बजे के बाद ही करे। ध्यान रहे अगर आप इस विधि को करने जा रहे है तो कुछ खाये-पिए नहीं, यानि 12 बजे के बाद से ही। अब जब अगली सुबह उठे तो एक सूखा नारियल लेकर उसपर चाकू से एक इंच लम्बा छेद कर दे और उसमे 300 ग्राम चीनी पाऊडर और 11 रुपये का पंचमेवा डाल दे। इस सरल से टोटके से आप अपने प्रेम विवाह की बाधा को दूर कर सकते है।
अपने ही समर्थक के एक व्यक्ति ने केजरीवाल पर किया हमला…
यदि आपके प्रेम विवाह मे कोई बाधा आ रही है या उसमे विलंभ हो रहा है तो आप इस कामदेव रति यंत्र की मदद ले सकते है। प्रेमी-प्रेमिका को करना यह है कि रोज सुबह उठकर स्नान कर ले व सूर्यदेव को 7 बार अर्ध्य दे। इसके बाद एक साफ आसन बिछाकर उसपर बैठ जाए व अपने सामने एक बाजोंट रख कर उसपर साफ कपड़ा बिछा दे। अब उसपर कामदेव रति यंत्र को स्थापित कर ले व इसका पंचामो उपचार से पूजा करे। अब इस मंत्र का हकीक की माला से सवालाख बार जप करें। मंत्र: ‘‘ ऊँ कामदेवाय विदमहे रति प्रियायै धीमहि तन्नो अॅनंग प्रयोदयात”।
आप शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करे व उनकी प्रतिमा या फ़ोटो को अपने सामने रख इस मंत्र का प्रतिदिन स्फटिक माला से जप करे। मंत्र है: ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः” ध्यान से 3 महीने तक इस उपाय को करना होगा व पूरे विश्वास के साथ। इसको करके आप खुद देख पाएंगे की प्रेम विवाह की संभावना बनने लगी है।
अगर किसी भी कारण से विवाह मे देर हो रही है तो इस बाधा को दूर करने मे भगवान गणेश आपकी मदद कर सकते है। इस उपाय को आप शुक्ल पक्ष मे बुधवार के दिन करे। भगवान गणेश की पूजा करते हुए उन्हे सिंदूर, रोली, दूब घास व पीले रंग के लड्डू चढ़ाएं। इसके बाद उनके सामने दीपक या अगरबत्ती जला दे। इस दिन आप नमक का सेवन न करे। गणेश जी की कृपा से विवाह का योग जल्द बन जाएगा।
एक उपाय के अंतर्गत शुक्ल पक्ष मे आने वाले पहले गुरुवार की शाम को आप 5 प्रकार की मिठाई ले ले और उसके साथ 2 हरी इलायची व शुद्ध घी का दीपक जला ले। अब इन्हे कही बहते पानी मे प्र्वाहित कर दे या कहे की उन्हे बहते पानी मे अर्पित कर दे। ध्यान रहे कि यह उपाय आपको लगातार 3 गुरुवार करना होगा। इसके बाद शादी मे आने वाली बाधा ख़तम होने लगेगी।
जानिए स्त्री के कपड़े से वशीकरण की तांत्रिक क्रिया
- प्रेम विवाह के लिए इस विधि के अंतर्गत आप अपने प्रेमी या प्रेमिका की फोटो एक सफ़ेद कागज़ पर बना ले। अगर आप अपनी प्रेमिका की फोटो बना रहे है तो उसमे कई रंगों का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिंन कोई स्त्री अपने प्रेमी की फोटो बना रही है तो वो लाल रंग का प्रयोग करे। इस तरह के टोटके को तीन महीने तक किया जाए तो असर नज़र आता है। लेकिन इसे आपको पूरी श्रद्धा से करना होगा।
प्रेम विवाह मे आने वाली बाधा को दूर करने के लिए इस उपाय को आप रविवार के दिन करे। सबसे पहले पीले रंग का एक कपड़ा ले। फिर इसमे हल्दी की 7 गांठें, 7 डल्ली गुड़, 7 सुपारियाँ, 7 पीले फूल और 70 cm (सेंटीमीटर) पीले कपड़े के साथ 70 ग्राम चने की दाल लें। साथ ही 7 पीले सिक्के व एक पंद्रह का यन्त्र भी लेना होगा आपको। अब माँ पार्वती की साधना करे। बताई गई सारी वस्तुयों को अपने घर मे ही अगले 40 दिन तक रखे। ऐसा करके प्रेम विवाह के मार्ग मे आने वाली बाधा ख़तम होती है।
अगर कोई व्यक्ति किसिकों सच्चे दिल से चाहता है और वह भगवान कृष्ण का बड़ा भक्त है तो उसे तो खास तौर पर निराश होने की ज़रूरत नहीं। जहां सच्ची श्रद्धा होती है वहाँ रास्ते खुद पर खुद निकल ही आते है। भगवान कृष्ण की आराधना करके आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को पा सकते है या कहे की प्रेमी विवाह की बाधा को बड़ी आसानी से पार कर सकते है। बस करना यह है कि भगवान कृष्ण की आराधना करते हुए इस मंत्र का जप करे: “केशवी केशवाराध्या किशोरी केशवस्तुता, रूद्र रूपा रूद्र मूर्ति: रूद्राणी रूद्र देवता”। हर शुक्रवार के दिन आप राधा रानी और भगवान कृष्ण की प्रतिमा के सामने बैठकर बताए मंत्र का सच्चे दिल से जप करे। जप आपको 108 बार करना होगा। इस उपाय को तीन महीने तक करे। जिसके बाद आप जल्द ही इसका परिणाम देख सकेंगे।
यह एक बड़ा सरल उपाय है जिसको कोई भी लड़की कर सकती है। करना बस इतना है कि सावन के महीने मे शिवजी को 108 बेल पत्र चढ़ाने होंगे। आप शिव जी की पूजा करने के बाद निर्माल्य का तिलक लगा ले। इस सरल सी विधि आपके प्रेम विवाह मे आने वाली बाधा रोक सकती है।
जो भी प्रेमी-प्रेमिका इस बात से निराश चल रहे है कि आखिर उनके जीवन का क्या होगा या आखिर कैसे उनका विवाह होगा? उन्हे उनका प्यार मिलेगा या नहीं? तो अब हम कह सकते है कि उन्हे निराश होने की बिलकुल ज़रूरत नहीं। वो ऊपर बताए गए उपायों मे से अपना समाधान खोज सकते है व सुखपूर्वक अपनी ज़िंदगी अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ बिता सकते है।
जानिए सात मई को मनाई जाएगी भगवान परशुराम की जयंती, पढ़े उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें…
प्रेम विवाह की बाधा निवारण दूर करने के उपाय मंत्र के लिए बताये गए तरीके को आजमाकर कोई भी प्रेम विवाह की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है | कोई भी उपाय को जीवन में अमल में लेने से पहले तांत्रिक गुरु जी से अवश्य सलाह लेवे|