
Report – Vinod Kumar
चित्रकूट- उन्नाव रेप पीड़िता की मौत मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया इसी क्रम में चित्रकूट जिला मुख्यालय में भी सपाइयों ने पूरे जोश के साथ सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया और पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने की मांग की है।
सपाइयों ने सदर तहसील परिसर में धरना देकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है। सपाइयों ने यूपी की योगी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की है।
चित्रकूट जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद जबरदस्त प्रदर्शन किया और जिला अध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि जिस तरह का अपराध यूपी में हुआ है ऐसे कहीं नहीं होता ।
बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया गया और सरकार सोती रही प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है हमारी राज्यपाल से मांग हैं की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ।
उन्नाव कांडः बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा ज्ञापन, कही ये बात…
उन्होंने कहा कि माननीय अखिलेश यादव का आदेश प्राप्त होते ही हम और उग्र प्रदर्शन करेंगे । उन्नाव में ये पहली घटना नही है इसके पहले बीजेपी विधायक ने भी बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था अगर सरकार आरोपी बिधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सजा दी होती तो वहां यह दूसरी घटना न होती।