उत्तर प्रदेश म तेंदुवे का आतंक

download (20)मेरठ
शहर के मिलिट्री क्षेत्र में इस वक्त अफरातफरी का महौल है। कारण है तेंदुए का पुन: आगमन। नजाने बार-बार कैसे मेरठ में तेंदुए का आगमन हो जाता है, इस बात का पता लगाना बड़ा अहम हो गया है अब। बताते हैं कि मंगलवार देर रात मेरठ के सैन्य अस्पताल से भागे तेंदुए ने बुधवार को सेना क्षेत्र में जमकर कोहराम मचाया।