उत्तर प्रदेश: गांवों में कोरोना से निधन पर योगी सरकार ने किया आर्थिक सहायता का एलान, आदेश जारी

पूरे देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। वहीं लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर राज्य सरकारें नई नीतियाँ बनाने में लगी हुई हैं। कई राज्यों में इन नीतियों पर काम भी जारी हो गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार भी बढ़ते मामलों को थामने के लिए काम कर रही है। जानकारी के लिए आपक बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण यूपी का हाल दिन पर दिन बद से बत्तर होता जा रहा है। यहां रोजाना कोरोना से मौत का आंकड़ा राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बिना हुआ है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने गांवों में कोरोना से होने वाली मौतों पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित होने के कारण मौत होने पर योगी सरकार परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए कुल 5 हाजार रुपये देगी। जिसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश भी जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारियोंको पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायतों में यह व्यवस्था की जाएगी।

LIVE TV