
हरियाणा। राजस्थान के कोटा में हजारों लाखों छात्र अपने सुनहरे भविष्य के लिए कोटा जाकर पढ़ाई करते हैं। हरियाणा के 800 से ज्यादा छात्र कोटा में रहकर पढ़ाई करते हैं।
इन्हें लाने के लिए 36 रोडवेज बसें कोटा पहुंचीं।
रेवाड़ी डिपो की 20 व नारनौल डिपो की 16 बसें राजस्थान भेजी गई हैं। ये बसें शुक्रवार सुबह छात्रों को लेकर कोटा से हरियाणा के लिए रवाना होंगी। छात्रों व उनके अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गई है। जो छात्र आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं। लेकिन छात्रों के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
कोटा प्रशासन इसमें सहयोग करेगा। क्योंकि अभी कोटा में काफी छात्रों को बसों के आने की सूचना नहीं है। इसलिए कोटा प्रशासन से संपर्क करके तमाम कोचिंग सेंटर को सूचना भेजकर छात्रों को पैकिंग करने की सूचना देने का आग्रह किया गया है।