उत्तर कोरिया ने फिर से किया मिसाइल परीक्षण

एजेन्सी/  north-korea_landscape_1458306282संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी को दरकिनार कर उत्तर कोरिया ने फिर से कम दूरी के मिसाइल का समुद्र में परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने इसकी जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया के साथ बढ़े तनाव के बीच उत्तर कोरिया की ओर से किया गया यह नवीनतम मिसाइल परीक्षण है।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के मुताबिक उत्तर कोरिया ने पूर्वी शहर वोन्सन से करीब 5:40 बजे मिसाइल को दागा, जो करीब 200 किमी दूर जाकर समुद्र में गिर गई। उन्होंने बताया कि हम स्थिति की करीबी से निगरानी कर रहे हैं और हर तरह के हालातों से निपटने को तैयार हैं।

उत्तर कोरिया की ओर से दो सप्ताह में यह तीसरी बार मिसाइल का परीक्षण किया गया है। मालूम हो कि मध्यम दूरी की दो मिसाइलों को दागने के बाद उत्तर कोरिया ने पिछले मंगलवार को कम दूरी के पांच रॉकेट या मिसाइलों का समुद्र परीक्षण किया था।

LIVE TV