उत्तराखण्ड : तूफान से बचने को चट्टान के नीचे गए, वहां भी मिली मौत
देहरादून। उत्तराखण्ड में तूफान ने एक बार फिर कोहराम मचाया। चट्टान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। घटना रविवार रात की है।
यहां चकराता के त्यूणी क्षेत्र के चातरा गांव पास ही हनोल मार्ग पर निर्माण में लगे मजदूर डेरे में रह रहे थे। रात में तेज आंधी तूफान आ गया। तूफान से बचने के लिए मजदूर पास की चट्टान के नीचे चले गये। तूफान इतना तेज था कि चट्टान गिर गयी, जिसमें सभी मजदूर दब गये।
उत्तराखण्ड में तूफान से आफत
सोमवार सुबह गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बचाव कार्य अभी भी जारी है।
यह हादसा इतना बड़ा था कि कंप्रेसर से चट्टान को तोड़ा जा रहा है। बचाव टीम ने सभी शव निकाल लिए हैं।
इससे पहले 21 मई को रुद्रप्रयाग में फटने से तबाही का मंजर सामने आया था। भारी मूसलाधार बारिश के चलते ब्रदीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया था। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मई के दूसरे हफ्ते में भी बादल फटने की घटना सामने आई थी। उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।