इस बार कोई समझौता नहीं, राजभर 39 लोकसभा सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

लखनऊ: सुभासपा सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने 39 लोकसभा सीटों पर अकेले दम पर मैदान में उम्मीदवार उतारने की बात कही है। राजभर ने कहा गोरखपुर और वाराणसी से भी हम अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

राजभर ने कहा कि समझौता सिर्फ विधानसभा में है। यहां सरकार के साथ रहेंगे। लोकसभा में समझौता नहीं है।

राजभर ने कहा कि यूपी के 8 सीटों पर मेरे समर्थकों ने नोटा दबाया है। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि किससे नाराजगी है तो उन्होंने कहा कि नाराजगी किसी से नहीं, खुद से है। सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों दल दगे हुए कारतूस हैं।

अमित शाह ने 27 प्रतिशत आरक्षण का बंटवारा करने का आश्वासन दिया। आज तक उसका बंटवारा नही हुआ। वह अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए साथ हैं।

ये हैलिस्ट

39 लोकसभा सीटों पर सुभासपा चुनाव लड़ेगी

राजभर ने 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए

5,6,7वें चरण के लिए प्रत्याशी उतारेंगे-राजभर

लखनऊ से बब्बन राजभर लड़ेंगे चुनाव

राजनाथ सिंह के खिलाफ राजभर लड़ाएंगे

वाराणसी से सिद्धार्थ राजभर

मोहनलालगंज से विजय गौड़

धौरहरा से राममूर्ति अर्कवंशी

सीतापुर से सुनील अर्कवंशी

रायबरेली से अभय पटेल

अमेठी से जितेंद्र सिंह को

सुल्तानपुर से कौशल्या राजभर

प्रतापगढ़ से विजय सिंह चौहान

बांदा से अनोखेलाल आरक

फतेहपुर से राजेश यादव

LIVE TV