इस फिल्म को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 83 को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने फ़िल्म ’83’ (Movie 83) को टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म ’83’ की कहानी कपिल देव और 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है। मूवी में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।
मूवी में रणवीर सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि फिल्म ’83’ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी ने भी अभिनय किया है। आपको बता दें कि ये मूवी 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है इसलिए दिल्ली सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। यह फिल्म भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की पेशकश है। फिल्म 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी 3डी में रिलीज होने वाली है। कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और अक्किनेनी नागार्जुन के अन्नपूर्णा स्टूडियोज ने फिल्म के क्रमश: तमिल और तेलुगु संस्करण पेश करने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है।
यह भी पढ़े: मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 20 YouTube चैनल पर लगा बैन, फैला रहे थे भारत विरोधी प्रोपोगैंडा