इस नौजवान के गज़ब का टैलेंट देखकर रह जाएंगे दंग
एजेन्सी/बॉलीवुड के गाने तो आप रोज़ सुनते हैं और गुनगुनाते हैं। लेकिन क्या आपने उन्हीं गानों को कभी ठीक उलट करके गाने की कोशिश की है ? ज़ाहिर है जवाब होगा ना।
लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसके पास कोई भी बॉलीवुड गाने को उलटकर उसी धुन में गाने का गज़ब का टैलेंट है।
बॉलीवुड के गानों को उल्टे तरीके से गाने का ये शौक इस शख्स को ऐसा चढ़ा कि अब ये उसके लिए अजीब तरह का टैलेंट बन गया।
गानों को उल्टे तरीके से गाने के इस भारतीय नौजवान के वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी धमाल मचाए हुए हैं। आप भी देखिये इस शख्स के कमाल के टैलेंट का अजब-गज़ब वीडियो।