इस ऐतिहासिक स्थल से मोदी करेंगे 2019 चुनाव का शंखनाद
लखनऊ/आगरा| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के आगरा से करने जा रहे हैं। नौ जनवरी को वह ताजनगरी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान गंगाजल परियोजना समेत करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। मोदी सभा के दौरान कई विकास कार्यो की घोषणा भी करेंगे। यह जानकारी स्थानीय सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया ने दी।
उन्होंने बताया, “मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जनवरी को यहां आकर विकास योजनाओं की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी की प्रदेश में जनवरी में तीन रैलियां होनी है। उसी क्रम में नौ जनवरी को आगरा में, 22 जनवरी को वाराणसी में, 24 को प्रयाग में होनी है।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इसीलिए पहले वह आगरा में अपनी रैली करेंगे। इसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में और फिर वह प्रयागराज कुंभ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
संसद में बैठी ये 11 महिलाएं बनी महिला आरक्षण की दुश्मन, एक का नाम चौंकाने वाला…
गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव के लिए मोदी ने विजय शंखनाद रैली से चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। इसमें उनको सफलता भी मिली थी। उसी क्रम को दोहराने के लिए तैयारी की गई है।