इस्लामिक स्टेट ने ईरान पर फिर हमले की धमकी दी

इस्लामिक स्टेटतेहरान। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बुधवार को एक नया वीडियो जारी कर ईरान की राजधानी तेहरान पर नए हमले करने की धमकी दी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। वीडियो में काले रंग का मास्क पहने और एके-47 रायफल पकड़े एक शख्स दो अन्य के साथ बैठा तेहरान पर हमले की धमकी दे रहा है। वीडियो पर इस्लामिक स्टेट की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ का लोगो मौजूद है।

इस्लामिक स्टेट ईरान को अपने दुश्मन के रूप में देखता है। ज्ञात हो कि पहले भी आईएस ने सात जून को ईरान की संसद पर और अयातुल्ला खुमैनी की दरगाह पर मला किया था, जिसमें 18 लोग मारे गए थे।

हमले के जवाब में ईरान के ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड्स’ ने 18 जून को सीरिया में स्थित आईएस के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी थीं। ईरान के अधिकारियों ने कथित तौर पर हमले से संबंधित दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी की भी घोषणा की है।

वीडियो के एक अन्य हिस्से में काला मास्क पहने आतंकवादी अरबी भाषा में शिया मुसलमानों के खिलाफ बोलते और इराक में उन पर हमला करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

जवानों का बड़ा खुलासा, न गोली न तोपें… जान की रक्षा करते हैं रहस्यमयी ओपी बाबा

प्रत्‍यूशा के बर्थडे पर काम्‍या ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

LIVE TV