इलाहाबाद। यूपी चुनाव से पहले पुलिस की सक्रियता से जहां कई गोरखधंधों का खुलासा हो रहा है, वहीं इलाहाबाद में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ भी किया गया। पुलिस ने सूचना पाकर फैक्ट्री पर धावा बोल दिया। यहां पर पुलिस को एक दर्जन से अधिक अवैध असलहे प्राप्त हुए। असलहों के साथ पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यहां से तमंचे बना कर अलग -अलग इलाको में सप्लाई किया जाता था । खबर है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद इनको काफी आर्डर भी मिला था । लेकिन ऑर्डर पूरा करने से पहले ही ये माहिर अलाखों के पीछे आ गए।
इलाहाबाद में असलहा फैक्ट्री
बतादें कि घूरपुर थाना के बंधवा बसवार गांव में अवैध असलहे की फैक्टरी का खुलासा एस पी यमुना पार ने किया। यहां से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जबकि एक फरार हो गया।
बताया जा रहा कि असलहे की बड़ी खेप सप्लाई की लिए तैयारी थी। इसी बीच किसी मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया।
इस फैक्ट्री से दर्जनों निर्मित और अर्धनिर्मित अलग-अलग रेंज के तमंचे बरामद किए गए। इसके अलावा कई कारतूस और असलहे बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस अब इनसे पूछ-ताछ कर और सुराग ढूंढने में जुट गयी है।