इराक में कार बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत

इराक में कारबगदाद। इराक में कार में बम विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। ये धमाका राजधानी बगदाद के एक भीड़ भरे व्यापारिक इलाके में हुआ| यह जानकारी एक पुलिस सूत्र ने मंगलवार को दी। 

इराक में कार में बम विस्फोट

सूत्र ने पहचान न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि सोमवार रात हमला तब हुआ, जब दक्षिण मध्य बगदाद के पड़ोसी कर्रादा में अब्दुल माजिद अस्पताल के निकट एक व्यस्त मार्ग पर एक विस्फोटक से भरे कार को उड़ा दिया गया।

सूत्र ने कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया और घटनास्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गो को बंद कर दिया गया, जबकि घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस के वाहनों से शहर के अस्पतालों में पहुंचाया गया।

गत जुलाई महीने में कर्रादा में बड़े पैमाने पर विस्फोट हुए थे, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे और घायल हुए थे।

साल 2014 में देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाके पर इस्लामिक स्टेट के कब्जे के बाद से इराक में काफी हिंसा हुई है।

LIVE TV