इमरजेंसी में मरीज को स्ट्रेचर तक नहीं दी गयी, वीडियो वायरल ! 3 वार्डबॉय हुए निलंबित…

रिपोर्ट – अंशुल जैन

बदायूं : एक बार फिर गंभीर बीमार मरीजों के साथ शर्मसार होने वाली स्थिति सामने आई | मरीज जब चलने की स्थिति में नहीं थे तो परिजनों को हाथों में उठाकर ले जाना पड़ा रहा है |

मगर एक बार फिर ऐसी वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया और मामला डीएम तक पहुंचा तो सीएमएस ने तत्काल संज्ञान लेकर तीन वार्डबॉय को निलंबित कर दिया है |

बदायूं के जिला अस्पताल बेहाल हो चुका है | यहाँ सुविधाओं का आभाव है | इस सरकारी अस्पताल में मरीजों को को नहीं मिल रहे स्ट्रैचर |

गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिजन बिना स्ट्रैचर के अस्पताल में ले जाने को मजबूर हैं और एम्बुलेंस से उतरने पर जिला अस्पताल में नहीं दिए जाते स्ट्रैचर |

 

24 घंटे के अंदर हुई दो हत्याएं, इलाके में दहशत का माहौल !

 

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है | 108 एंबुलेंस आई और उससे एक गंभीर मरीज उतरा, परिजन स्ट्रेचर का इंतजार करते रहे और इमरजेंसी में स्ट्रेचर से लेने की बात कहते रहे मगर किसी ने उन्हें स्ट्रेचर तक नहीं दी |

तब परिजन मरीज को हाथों में उठाकर इमरजेंसी तक ले गए | हद तो तब हो गई इमरजेंसी में वार्डबॉय बैठे रहे मगर इमरजेंसी से वार्ड तक भी मरीजों को स्ट्रेचर से नहीं ले जाया गया |

मरीज को तीमारदार गोद में ले गया | और ऐसा एक नहीं कई मरीजों के साथ हुआ है | इसकी वीडियो बनाकर किसी ने डीएम से शिकायत कर दी |

जिसके बाद डीएम ने इस वीडियो का तुरंत संज्ञान लेते हुए सीएमएस को कार्रवाई के आदेश दिए | CMS ने इमरजेंसी में तैनात रहे कर्मचारी अजय कुमार, कमल, बृजेश कुमार तो निलंबित कर आदेश जारी कर दिया |

 

LIVE TV