इन्तजार खत्म-Hyundai i20 2020 भारत में हुई लांच, कीमत 6.79 लाख रूपये

Hyundai i20 2020 में ग्राहकों को 1.0 liter का नया टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो जबरदस्त पावर जनरेट करता है।

Hyundai i20 2020 को भारत में 6,79,900 रूपये में लांच कर दिया गया है। नयी i20 को बड़े बदलावों के साथ लांच किया गया है। नई i20 को पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश, बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया गया है। इसमें सबसे ख़ास बात ये है कि Hyundai i20 2020 देश की पहली कनेक्टेड हैचबैक होगी जिसमें BlueLink तकनीक दी गई है जो 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स को सपोर्ट करती है।

Hyundai i20 2020 में आपको मैन्युअल, 7-speed DCT [ ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन ], IVT [ इंटेलीजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन ] और सेगमेंट में पहली बार IMT [ इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन ] दिया जायेगा।

Hyundai i20 2020 ब्लू लिंक तकनीक से लैस है जिसमें आपको 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं जिनके मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर कार की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बात करे इस कार की कलर ऑप्शन कि तो इस कार को पोलर वाइट, टाईफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फेरी रेड, स्टारी नाइट, और मेटालिक कूपर जैसे कलर ऑप्शंस में उतारा गया है जिसमें से ग्राहक अपना पसंदीदा कलर चुन सकते हैं।

वहीं इस कार की सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपको सेगमेंट बेस्ट 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल असिस्ट कण्ट्रोल, रीयर पार्किंग कैमरा मिलेगा

LIVE TV