इक्वाडोर में फिर डोली धरती, 6.0 तीव्रता का आया भूकंप

एक हफ्ते के अंदर इक्वाडोर में यह लगातार तीसरा भूकंप का झटका है। इससे पहले 20 अप्रैल और 16 अप्रैल को तेज भूकंप के झटके आए थे जिसमें अब तक करीब 600 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए थे।
16 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी जिसने इक्वाडोर समेत उसके आस-पास के कई देशों को हिला कर रख दिया था। भूकंप के बाद करीब एक मीटर ऊंची सुनामी की लहरें भी उठी थी।