इंसानियत हुई शर्मसार : दबंग प्रधान ने की सरकारी हेड मास्टर की पिटाई
रिपोर्ट – अश्वनी बाजपेई
यूपी के औरैया जनपद में आज एक बार फिर इंसानियत को शर्मशार कर देने का वाकया सामने आया है जिसमें एक शिक्षा के मंदिर यानी सरकारी विद्यालय में तैनात शिक्षक को स्कूल समय पर दबंग ग्राम प्रधान ने की मारापीटा, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐली के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात श्री पद दुबे को ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने विद्यालय में घुस कर जमकर मारा पीटा।
एक नई मिसाल! सड़क पर घूमते भूखे आवारा कुत्ते को माला दे रही हैं सहारा…
सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दबंग प्रधान लगातार प्रधानाध्यापक पर ही आरोप लगाते रहे।
प्रधानाध्यापक के अनुसार ग्राम प्रधान एक दबंग इंसान है जिन्होंने विद्यलाय समय मे घुस कर जबरन प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की और प्रधानाध्यापक को सोने की चैन व 12 हजार नगदी और मोबाइल भी छीन ले गए ।
पुलिस के उच्चाधिकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है और तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की बात कही गई ।
सबसे बड़ी बात यह है कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों के सामने प्रधानाध्यपक के साथ मारपीट करने वाले दबंग प्रधान को यह भी लगा होगा कि वह भी किसी न किसी स्कूल व किसी शिक्षक की वजह से ही ग्राम प्रधान बन सका है।
मोदी सरकार ने पूरे किए 100 दिन , अभी आगे हैं सबसे बड़ी चुनौती…
लेकिन आज उसी गुरु की पढ़ने वाले शिष्यों के सामने इस तरह अपमानित करने का अधिकार आख़िर इस दबंग प्रधान को किसने दिया? आख़िर क्या कार्यवाही होगी ऐसे दबंग प्रधान के खिलाफ?