इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने निकाला यूनिटी मार्च
नई दिल्ली। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज कांग्रेस नेताओं ने राजधानी दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय से एक सफदरजंग रोड स्थित इंदिरा मेमोरियल तक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च को क्रांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लीड किया।
इस मार्च के दौरान राहुल के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, सुशील कुमार शिंदे और गुलाम नबी आजाद ने मार्च में हिस्सा लिया। इन नेताओं के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल रहे। राहुल गांधी दादी इंदिरा जी का आशिर्वाद लेकर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार में वापस शामिल होने के लिए जाएंगे।