आस्ट्रेलियाई कप्तान बोले, कोहली ने छीना मैच
एजेन्सी/मोहाली : 82 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली. अपनी हर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी माना कि कोहली ने उनसे मैच छीना. स्मिथ ने कहा, यह एक बेहतरीन पारी थी. कोहली ने बेहतरीन शॉट लगाये. विराट ने अविश्वसनीय पारी खेली. मेरा मानना है कि 160 रन अच्छा स्कोर था लेकिन उनकी शानदार पारी से टीम इंडिया लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा. गौरतलब है कि विराट कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने रविवार को मोहाली में खेले गए T-20 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया. अब उसका मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा.