आश्का गोराडिया ने किया शादी की तारीख का ऐलान

 आश्का गोराडियामुंबई : टीवी इंडस्ट्री की एक और अदाकारा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आश्का गोराडिया अपने बॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबल से शादी करेंगी. आश्का ने अपनी शादी की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. आश्का और ब्रेंट 3 दिसम्बर परिणय सूत्र में बंधेगीं.

दोनों भारत में गुजराती रीति-रिवाज से शादी करेंगे. इस कपल ने शादी के लिए अहमदाबाद शहर सेलेक्ट किया है. ब्रेंट चाहते हैं कि यह शादी पूरे रीति रिवाज से हो इसलिए यह शादी इंडिया में हो रही है. ब्रेंट का पूरा परिवार यूएस में रहता है.

यह भी पढ़ें : प्रीतम दा को शाहरुख ने दिया तोहफा, बेहतरीन सफर की है निशानी

दूसरी वजह यह है कि इस शहर से आश्का की बहुत सी यादें जुड़ी है. उन्होंने जिंदगी के 16 साल अहमदाबाद में ही गुजरे है और संस्कृति के मामले में गुजरात काफी धनी है. मुझे उम्मीद है कि मेरे ससुराल वाले गरबा और गुजराती व्यजंनों को काफी पसंद करेंगे.”

अहमदाबाद में शादी करने का फैसला ब्रेंट का भी है. ब्रेंट को गुजराती खाना बहुत पसंद है. ब्रेंट को आमरस, ठेपला और खमन ठोकला बहुत पसंद है.

यह भी पढ़ें : लीक हुई अक्षय की ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’, मशहूर फिल्ममेकर के पास मौजूद थी कॉपी

आश्का ने कहा यह एक क्लासिक केस है कि अमेरिकन बन गया गुजराती.

आश्का की ब्रेंट से मुलाकात यूएस में एक इवेंट के दौरान हुई थी. उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों शादी करने वाले हैं. ब्रेंट ने आश्का को शादी के लिए अपने पूरे परिवार के सामने प्रपोज किया था.

LIVE TV