आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन की कमेटी ने सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
सोनभद्र। कल आल प्रेस एण्ड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी के द्वारा देश भर में हो रहे पत्रकार उत्पीड़िन मामले को देखते हुये (अपवा) रष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारो के हित व उनकी सुरक्षा को देखते हुए समस्त प्रांन्तों में अपवा परिवार के साथ कदम पे कदम मिलाकर 14 अप्रैल को लखनऊ में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौपा, साथ ही समस्त जिलो में उीएम को ज्ञापन सौपने के लिए अपवा परिवार को निर्देश दिया, जिसको देखते हुए सोनभद्र जिला कमेटी ने अनपरा व रेनुकूट में गांधी प्रतिमा के सामने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बांधित कर ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा।
इस मौके पर सोनभद्र के जिलाध्यक्ष मकसूद आलम, जिला उपाध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव, जिला महासचिव शब्बीर आलम, मण्डल उपाध्यक्ष झषि कुमार झां, मीडिया प्रभारी अजीत कुशवाहा, जिला सचिव रायस्मित, विकास गुप्ता, इम्तियाज अहमद, बृजेश चौहान, किशन पाण्डेय, अशोक सोनी आदि लोग मौजूद थे।