इस टैबलेट में लगी है ऐसी बैट्री जो ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेती

आर्कोस 133 ऑक्सीजनआर्कोस मोबाइल कंपनी ने अपनी लेटेस्ट डिवाइस में एक और शानदार टैबलेट शामिल कर दिया है। कंपनी का यह टैबलेट आईएफए ट्रेड शो में जगजाहिर किया। कंपनी ने इस लेटेस्ट डिवाइस को ऑक्सीजन सीरीज में शामिल किया है। आर्कोस 133 ऑक्सीजन टैबलेट में 13.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। ख़बरों के मुताबिक़ इस लेटेस्ट डिवाइस की बिक्री कंपनी नवंबर में शुरू करेगी।

आर्कोस 133 ऑक्सीजन

आर्कोस 133 ऑक्सीजन कंपनी की ऑक्सीजन सीरीज का सबसे बड़ा टैबलेट है। कंपनी ने इसकी कीमत 179.99 यूरो (करीब 13,400 रुपये) तय की है।

इसमें फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। टैबलेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।

133 ऑक्सीजन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

कंपनी इस टैबलेट के जरिए परिवार वाले लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है। प्रेस रिलीज में कहा गया है, “परिवार के लोग बैठ कर गेम खेल सकते हैं और सिनेमा देख सकते हैं।”

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक, माइक्रो-एचडीएमआई पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ हैं।

आर्कोस 133 ऑक्सीजन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर रॉकचिप आरके3368 सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। साथ में मौजूद है 2 जीबी रैम।

टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 10000 एमएएच की बैटरी है और इसका वज़न 1.17 किलोग्राम है।

LIVE TV