
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म दंगल में कुश्ती के अलावा और भी कुछ किया है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आएगा. आमिर दंगल के लिए रैप करते नजर आ सकते हैं. आमिर ने गाने तो गाए हैं लेकिन इस फिल्म में वह पहली बार रैप करेंगे. इस सांग को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा और प्रीतम ने म्यूजिक दिया है.
यह भी पढ़ें; प्रियंका को ‘बेवॉच’ पर लगी ऐसी लत कि दे दिया ये बयान
आमिर खान ने शूटिंग पूरी की
दंगल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब आमिर फिल्म के स्पेशल सांग गाने की तैयारी कर रहे हैं. यह सांग फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. आमिर सांग गाने के बाद इसका वीडियो भी शूट करेंगे. वह इस सांग के लिए बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें; इस पॉप स्टार ने अनाथालय के बच्चों के लिए गाया
इससे पहले आमिर ने सुपरहिट फिल्म ‘गुलाम’ में ‘आती क्या खंडाला’ और फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के गीत ‘बम बम बोले’ में भी अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं. ‘दंगल’ के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं. फिल्म में आमिर एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे.
रैप सांग गाने से अलग होता है. यह गाने की तरह नहीं गया जाता है बल्कि इसे म्यूजिक के साथ तेजी से बोला जाता है. यूनाइटेड स्टेट में साल 1970 में रैप को स्ट्रीट आर्ट के तौर पर पॉपुलर हुआ था.